
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए। दिल्ली से सीधे उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे। इससे पहले रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव की बेला निकट आ रही है, तो राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने उनका प्रवास हो रहा है।
Read Also – जशपुर सनसनीखेज मामला – दो प्रेमी पहुंचे एक साथ नाबालिग प्रेमिका के पास, पूछा किससे प्रेम करती हो नही दे पाई जवाब तो मरने उकसाया, लड़की ने लगा ली फांसी, मौत का वीडियो वायरल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान खरीदी को लेकर फिर उन्होंने मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के अरवा और उसना दोनों ही क्वालिटी के धानों की उपज होती है। सालों से उसना चावल केंद्र सरकार खरीदते आ रही है, लेकिन इस बार बगैर किसी पूर्व सूचना के खरीदी से इंकार कर दिया है, इससे राईस मिलर्स प्रभावित होंगे। वहीं उस धान का क्या होगा, जबकि किसानों से राज्य सरकार को खरीदना ही पड़ेगा
Read Also – 26 11 mumbai attack – इस जांबाज लड़की की गवाही ने दिलवाई थी कसाब को फांसी
सीएम बघेल ने कहा कि इस विषय को लेकर वे अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे और उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे। ताकि प्रदेश सरकार के साथ राईस मिलर्स को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
वहीं प्रधानमंत्री आवास में आई बाधा को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ठिकरा केंद्र सरकार के सिर पर फोड़ा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार धनराशि उपलब्ध नहीं कराएगी, राज्य के हिस्से का पैसा नहीं देगी, तो अर्थव्यवस्था बिगड़ना तय है। जिस पर केंद्र को विचार करने की आवश्यकता है।