inh24छत्तीसगढ़

मुंगेली – बौखलाये सांड ने ताबड़तोड़ किया बीच बाजार तमाशा, जमकर मचाया तोड़फोड़, युवक किया था सांड के साथ सिर्फ इतना


मुंगेली। जिले के लोरमी नगर में एक सांड का तांडव बीच बाजार में देखने को मिला. सांड के उत्पात का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बीते शनिवार को एक सांड उस समय बिगड़ गया, जब एक फल दुकान वाले ने उसे डंडा दिखाया. फिर क्या था सांड ने उसके पूरे दुकान को ही तहस नहस कर दिया. इससे गरीब फल वाले को भारी नुकसान हुआ है. लोरमी नगर में एक सांड जिसके आतंक से सभी व्यापारी परेशान हैं. सांड को आता देख दुकानदार डरने लगते हैं कि वो सांड न जाने क्या नुकसान कर देगा और उसके आने से पहले ही लोग अपने दुकान के सामान की सुरक्षा की तैयारी करने लगते हैं.
बाजार में कोई पानी लेकर कोई लाठी या फिर कोई मशाल लेकर इस बिगड़े मिजाज सांड को खदेड़ने की जुगत में लगे रहते हैं. ये सांड जिसे लोग नन्दी भगवान कहकर उसे मारना पीटना नहीं चाहते, लेकिन जिस तरह ये लाल सांड लोगों को नुकसान पहुंचा रहा है लोग इससे त्रस्त हो गए हैं. फल सब्जी व्यापारी संघ ने कई बार नगर पंचायत अधिकारी से शिकायत कर इसे कही दूसरी जगह ले जाकर छोड़ने की मांग की मगर अब तक इस तरफ ध्यान नही दिया गया जिससे दुकानदारो में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है. ये सांड दुकान सड़क किनारे लगे ठेले गुमटी के साथ गाड़ियों सायकल में रखे सामान को नुकसान पहुंचाता है और तब तक खाने की चीजों को नही छोड़ता जब तक उसकी भूख न शांत हो जाये.
कई लोगों को पहुंचाया चोंट बताया जा रहा है कि लोरमी में सांड में कई लोगों को चोंट भी पहुंचाई है और कई लोग इससे दुर्घटनाग्रस्त होकर हड्डी पसली भी तुड़वा चुके हैं. लोरमी में सड़क किनारे फल की दुकान लगाने वाले राजू राजपूत ने बताया कि ये सांड बेकाबू हो गया है और अब ये बहुत नुकसान पहुंचाने लगा है. हमारे साथ साथ ग्राहकों के सामान भी खींच कर खा जाता है और नुकसान पहुंचाता है. साथ ही नगर पंचायत से निवेदन किया कि काऊ केचर की मदद से इसे जंगल या कहीं और छोड़ दिया जाए, जिससे नगरवासियों को राहत मिल सके वरना ये कभी भी कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है. नगर पंचायत अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि जल्दी इसे नगर के बाहर कर लोगो को राहत दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button