क्राइम

छत्तीसगढ़ – शराब की कर रहे थे तस्करी,पुलिस ने 2 आरोपियों को धर दबोचा… – cgtop36.com


रायगढ़। सारंगढ़ अनुविभाग में बरमकेला पुलिस लगातार मादक पदार्थ गांजा एवं शराब की तस्करी पर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में ग्राम भ्रमण कर रहे पेट्रोलिंग पार्टी को टीआई बरमकेला निरीक्षक एल.पी. पटेल द्वारा चांटीपाली चैंक पर जाकर शराब रेड कार्रवाई का निर्देश दिया गया स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर स्लेटी रंग के एक्टिवा वाहन पर अवैध शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को पकड़ा गया है।

read also – छत्तीसगढ़ – आज से 12 वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू, पढ़े पूरी खबरे…

थाना प्रभारी एलपी पटेल को मंगलवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिला की चांटीपाली की ओर से दो लडक़े स्कूटी में महुआ शराब लेकर बेचने जा रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा प्रधान आरक्षक शंभू पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम चांटीपाली चैक रवाना किया गया जहां स्लेटी रंग के स्कूटी के पैरदान पर एक 15 लीटर का डिब्बा रखकर दो युवकों को पुलिस टीम में जो व्यक्ति वह शराब लेकर आते दिखे, जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम शिव कुमार खुंटे तथा दिनेश मिरी पिता परदेशी मिरी दोनों निवासी गोबरसिंघा थाना बरमकेला बताए।आरोपियों के पास 14 लीटर महुआ शराब कीमती 2800 का जप्त किया गया है।

आरोपियों के कृत्य पर थाना बरमकेला में आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को सीजीएम कोर्ट रायगढ़ न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी बरमकेला एल.पी. पटेल प्रधान, आरक्षक शंभू पांडे, आरक्षक नंदकुमार चैहान, कन्हैया चौहान, विजय यादव मिनकेतन पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।



Related Articles

Back to top button