जरा हटके

दुल्हन को आया गुस्सा तो दूल्हे मियां की कर दी जोरदार पिटाई, वायरल हो रहा ये दूल्हा दुल्हन का वीडियो

सोशल मीडिया में आजकल नए नए वीडियो वायरल होते रहते हैं। एक नया वायरल वीडियो दूल्हा और दुल्हन से जुड़ा है जिसमें ऐसा कुछ नजर आता है देखकर आपकी हंसी रुकेगी नहीं। वायरल हो रहा कुछ सेकंड का वीडियो विवाह के बाद का मालूम होता है, जिसमें शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद दुल्हन ससुराल जाने के लिए कार में बैठी है। दूल्हा भी उसके बराबर में बैठा है।

Read Also – 19 साल की लड़की ने 61 साल के बुजुर्ग से की शादी फिर मचा बवाल, लड़की के पिता ने किया यह

वीडियो में दूल्हा और दुल्हन का ये वीडियो देखकर सबकुछ सामान्य सा नजर आता है, मगर चंद देर बाद ऐसा कुछ हुआ कि दुल्हन को गुस्सा आ गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों कार में बैठे हैं और दुल्हन पति को गुस्से भरी निगाह से देख रही है। देखते ही देखते वो दूल्हे पर हमलावर हो गई और मुंह पकड़कर बुरी तरह मरोड़ दिया। बात इतने में ही खत्म नहीं हुई, इसके बाद उसने दूल्हे का सिर पकड़कर कई बार पीछे की तरफ पटक दिया और थप्पड़ भी रसीद कर दिए।

वायरल वीडियो – https://www.instagram.com/p/CTtY9hqMYBR/?utm_source=ig_web_copy_link

Read Also – एक्ट्रेस नोरा फतेही टॉप ब्रांड के लिए करवाया हॉट फोटोशूट, जमकर हो रहा वायरल

इस वीडियो हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम पर bhutni_ke_memes नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो पर अब तक 936 views मिल चुके हैं। वहीं वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है कि जरूर दूल्हे ने कुछ गलत किया होगा तभी उसके साथ यह हादसा हुआ है। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि गजब भाभी जी ने कमाल कर दिया। एक यूजर ने लिखा है कि अभी से यह हाल है तो बाद में क्या होगा।

Related Articles

Back to top button