लाइफस्टाइल

डिलीट हो गया है व्हाट्सप्प चैट तो ऐसे आसानी से करें दुबारा रिकवर, काम की है यह जानकारी

WhatsApp सबसे जरूरी सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन चुका है। लोगों से बात करने के आलवा ऑफिसियल तौर पर भी अब WhatsApp का सहारा लिया जाता है। कोई डाक्यूमेंट्स शेयर करना हो तो भी WhatsApp बहुत काम आता है। लेकिन कई बार अंजाने में कुछ पर्सनल चैट्स डिलीट हो जाते है। अब ऐसे में उन चैट्स को रिकवर कैसे किया जाए? यह सबसे बड़ी समस्या फंस जाती है। अब जो लोग थोड़ा टेक्निकल है उन्हें यह जानकारी होती है, लेकिन अमूमन बहुत कम लोगों को ही पता होता है कि WhatsApp Recover कैसे किया जाए? तो ऐसे में आइए जानते है कि WhatsApp Chat kaise Recover kare?

Read Also – एडवांस फीचर्स और लुक के साथ ही सेफ़्टी के मामले में टाटा की ये एसयूवी दूसरे कारो से हैं कही आगे, लोगों की बनी पहली पसंद देखें यहाँ…

सबसे पहले आपको बता दें कि WhatsApp Chat Recover करने के दो तरीके है। पहला ये कि आप चैट के बैकअप विकल्प का सहारा ले सकते है। दूसरे तरीके के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप इनस्टॉल करना पड़ेगा। चलिए आपको दोनों तरीके बताते है।

Read Also – क्या 10वीं,12वीं में प्रमोट होने वाले छात्र, नहीं होंगे सरकारी नौकरी के पात्र? जानें क्या है पूरा सच…

Chat Backup – यह WhatsApp का इनबिल्ट फीचर है, WhatsApp आपको अपनी चैट का बैकअप सेव करने की सुविधा देता है लेकिन इसके लिए आपको चैट बैकअप फीचर ऑन रखना पड़ेगा। तो इसलिए अपने WhatsApp में इस फीचर को ऑन कर लें, ताकि किसी भी जरूरी चैट को आसानी से रिकवर किया जा सके।

Read Also – सिर्फ इतने मिनट तक सामान्य चाल से पैदल चलना आपको कई बीमारियों से दूर रख सकता है पूरी जान कारी के लिए आगे पढ़ें

Third Party App – गूगल प्ले स्टोर पर तमाम ऐसे ऐप मिल जाएंगे, जिनके जरिए आप डिलीट किए हुए चैट को आसानी से रिकवर कर सकते हैं। लेकिन एक बात का ध्यान रखे, ऐसे ऐप्स को ही डाउनलोड करें जो ट्रस्टेड हो वरना आपके प्राइवेसी को खतरा हो सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर डिलीटेड चैट को वापस लेना बहुत ही जरूरी है तो पहले चैट बैकअप का ऑप्शन ट्राई करें। अगर चैट बैकअप फीचर ऑन नहीं है तो इस थर्ड पार्टी ऐप का सहारा लें।

Related Articles

Back to top button