inh24छत्तीसगढ़

करोड़ो की लागत से बनने वाला इनडोर स्टेडियम सालों से अधूरा

बस्तर क्षेत्र के खेल प्रतिभाओं की प्रतिभा निखारने व उन्हें उचित मंच देने के उद्देश्य से जिलामुख्यालय में लाई गई इनडोर स्टेडियम की योजना अब ठंडे बस्ते में जाती नजर आ रही है गौरतलब है कि जिलामुख्यालय के पुराने मिनी स्टेडियम में जिला निर्माण समिति के फंड से करोड़ों की लागत से इनडोर स्टेडियम का निर्माण होना था निर्माण पूर्ण होनी की समयावधि 16 माह थी फिर भी आजतलक 3 साल गुजर जाने के बाद भी उक्त निर्माण कार्य अधूरा ही है जबकि लेटलतीफी के चलते कई बार प्रशासन द्वारा ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है पर ठेकेदार निर्माण को लेकर गंभीर नजर नही आ रहे जिसको लेकर न ही प्रशासन गंभीर नजर आ रहा न ही जिम्मेदार जनप्रतिनिधि वही हर बार की तरह प्रशासन का इस लेटलतीफी को लेकर एक ही बयान आता है कि हमने ठेकेदार को कार्य पूरा करने नोटिस जारी किया है या करेंगे जबकि  स्टेडियम निर्माण की व्यवस्था सालों से जस की तस बनी हुई है..

Related Articles

Back to top button