
कवर्धा बस स्टैंड में स्थित नगरपालिका के कॉप्लेक्स के ऊपर बिना अनुमति अवैध निर्माण कराने का मामला सामने आया है, बतादे की नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडेय सहित भाजपा के सभी पार्षदों ने निर्माण पर रोक लगाने और कारवाई करने की मांग करते हुए नगर पालिका के सीएमओ को ज्ञापन सौंपा है नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडेय ने कहा कि नियम केवल गरीब व्यक्ति के लिए है क्या जिसको आसानी से परेशान किया जाता है भवन अनुज्ञा का केस ठोक कर पैसा लिया जाता है आज गरीब व्यक्ति घर बनाता है तो उसको नोटिस भेजा जाता है उसका घर तोड़ा जाता है अब वहीं नियम कहा गया क्या सत्ता में बैठे नेताओ के लिए नियम नहीं है दरअसल पालिका के नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडेय का आरोप है कि बस स्टैंड में दंतेश्वरी फोटो कापी दुकान के ऊपर प्रथम तल में नए कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है वह पूरी तरीके से अवैध है उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता पार्टी का रौब दिखाकर खुलेआम कांग्रेस के एक पार्षद के द्वारा पालिका से बिना अनुमति लिए अवैध कॉम्प्लेक्स निर्माण कराया जा रहा है और पालिका प्रशासन चुप बैठी है इससे साफ है कि दोनों के मिलीभगत के तहत अवैध निर्माण हो रहा है।