inh24छत्तीसगढ़

बलोदाबाजार – यातायात प्रभारी प्रोमोद सिंह के खिलाफअवैध वसूली के आरोप में पुलिस अधीक्षक को शिकायत

कुश अग्रवाल बलौदाबाजार – यातायात प्रभारी प्रमोद सिंह के द्वारा क्षेत्र में लगातार शिकायत थी कि ,लोगो से अवैध वसूली क्या भारी वाहन हो क्या चार पहिये हो या मोटरसाइकिल हो लोग परेशान थे ।

बलौदाबाजार शहर मंडल अध्यक्ष संकेत शुक्ला या हमारे जिला पंचायत सदस्य से नियमतह से हट कर पैसे का डिमांड करते हुए दुर्व्यवहार आज उनके द्वारा किया जिसके चलते जिला भाजपा अध्यक्ष सनम जांगड़े जी के नेतृत्व में विरोध प्रर्दशन किया गया और पुलिस अधीक्षक से मांग की गई उनको तत्काल यहां से हटाया जाए अगर ऎसा नही होता तो भाजपा आने वाले समय मे उग्र आंदोलन भी करेगा इस विरोध प्रदर्शन में आलोक अग्रवाल प्रभु सोनी टेशू लाल धुरंधर,सहित जिले के तमाम भाजपा नेता उपस्थित थे*

Related Articles

Back to top button