उत्तर प्रदेशजरा हटके

लखनऊ की थप्पड़ गर्ल के बाद अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा चप्पल गर्ल का वीडियो, जानिए क्या हैं चर्चा में

उत्तरप्रदेश। लखनऊ की ‘थप्पड़ गर्ल’ के बाद रायबरेली में ‘चप्पल गर्ल’ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. एक युवती ने बीच बाजार युवक को चप्पलों से धुन दिया. युवती का आरोप है कि वह उसे छेड़ रहा था और उसका मोबाइल नंबर भी मांग रहा था. वहीं युवक खुद को निर्दोष बता रहा है. मामला डलमऊ तहसील के घुरवारा चौकी के पास का है।

Read Also – BIG BREAKING – रेलवे स्टेशन मास्टर की बड़ी लापरवाही, गलत ट्रैक पर दौड़ने लगी ट्रेन, दोनों रेलवे मास्टर सस्पेंड, देखें न्यूज़..

दरअसल, डलमऊ थाना क्षेत्र के कोह गांव की रहने वाली ज्योतिमा किसी मुकदमे की तारीख पर गई थीं. युवती काम खत्म होने के बाद वापस लौट रही थीं. तभी एक युवक युवती का पीछा करते हुए लड़की के साथ अभद्रता करने लगा. कुछ दूर चलने के बाद मनचले ने युवती से उसका फोन नंबर मांगना शुरू कर दिया।

युवक पीछा करता हुआ घुरवारा चौकी के पास तक पहुंच गया. यहां घुरवारा चौराहे पर युवती ने चप्पल उतार कर उसकी धुनाई कर दी. हालांकि युवक कहता रहा कि वह ग़लत नहीं है. पिटने वाला युवक घुरवारा बाजार का रहने वाला बताया जा रहा है. सरेराह युवक की चप्पलों से पिटाई के समय आसपास भीड़ जमा हो गई और लोग तमाशबीन बने तमाशा देखते रहे. जब युवक की जमकर पिटाई हो गई और लड़की ने चप्पल हाथ में लेकर धमकाना शुरू किया तो आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया और दोनों को अपने-अपने घर जाने के लिए कहा।

Read Also – Raipur – 16 वर्षीय नाबालिग को अपनी बातों में बहला फुसलाकर युवक ने दिया दुष्कर्म को अंजाम

बता दें कि फिलहाल नारी सशक्तिकरण के लिए सरकार तरह तरह के कार्यक्रम चला रही है, बावजूद उसके घुरवारा चौकी से चंद कदम पर यह घटना घटित हुई, लेकिन चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच नहीं पाए. इस मामले में ज्योतिमा का कहना है कि मैं तहसील काम से गई थी, वहां से यह आदमी हमारे पीछे आ रहा था, तरह-तरह के कमेंट भी कर रहा था, जो घुरवारा पहुंचने पर यह मुझसे मोबाइल नंबर मांगने लगा।

Related Articles

Back to top button