inh24छत्तीसगढ़

जिले में देशी विदेशी शराब 20 से लेकर 100 रु तक ओवर रेट,आबकारी विभाग की चुप्पी मिलीभगत का संकेत दे रही

कुश अग्रवाल,बलोदा बाजार। जिले में अवैध शराब की बिक्री का खेल यूं ही नहीं चल रहा है। इस खेल में शराब रेट से अधिक दर पर बिक्री करना बड़ा कारण है। ओवररेट के इस खेल में रोज लाखों रुपये के वारे न्यारे हो रहे हैं। इस खेल में आबकारी अधिकारी, माफिया व सेल्समैन मस्त हैं।

हालात यह है कि ओवररेट की शिकायत पर आबकारी विभाग ग्राहकों की सुनने को तैयार नहीं है। यही वजह है कि ठेकों पर ओवररेट को लेकर रोज हंगामा व मारपीट हो रही है। हाल ही में ओवररेट को लेकर हुई मारपीट के बाद भी विभागीय अधिकारी कुंभकर्णी नींद सो रहे हैं। हालात यह हो रहे हैं कि किसी भी दिन बड़ा बवाल हो सकता है। कुछ दिनों पहले ही सिमगा में 1 ट्रक बिना परमिट के देशी शराब क्षेत्रीय विधायक ने पकड़ा था। लेकिन रातो रात आबकारी अधिकारियों की मेहरबानी से अवेध शराब वेध हो गया। बलोदा बाजार विधायक प्रमोद शर्मा भी ओवर रेट के इस मुद्दे को जोर शोर से उठा चुके है लेकिन विभाग के कानों में जू तक नही रेंगती।
आबकारी नीति के अनुसार हर दुकान पर शराब की कीमत को दर्शाने वाली सूची मोटे अक्षरों में लगाना जरूरी है। मगर एक भी दुकान पर यह सूची नहीं लगी हुई है। शराब दुकानों पर निर्धारित कीमत से अधिक राशि वसूलने के बारे में जानकारी आबकारी विभाग के अधिकारियों को होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

Related Articles

Back to top button