लाइफस्टाइल

इस राखी ट्रेडिशनल साड़ी को पहने अलग अलग तरह से और दिखे स्टाइलिश

फैशन न्यूज़। साड़ी को ट्रेडिशनल आउटफिट के रूप में पहना जाता है. वहीं, कई गर्ल्स साड़ी पहनने से इसलिए भी परहेज करती हैं क्योंकि साड़ी को संभालना बहुत मुश्किल हो जाता है लेकिन किसी ट्रेडिशनल फंक्शन या फेस्टिवल में साड़ी बहुत ही अच्छी लगती है इसलिए आपको कभी-कभी साड़ी भी जरूर पहननी चाहिए। रक्षाबंधन पर अगर आप साड़ी पहनने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो कुछ ऐसे टिप्स हैं, जिन्हें फॉलो करके आप साड़ी में भी स्टाइलिश लग सकते हैं। 

Read also:- कैसे करें दिन की बेहतर शुरूवात जानें यहां…

हल्की साड़ियां

अगर आप रोजाना साड़ी पहनती हैं, तो अपने अलमारी में आप ऑर्गेंजा, कोटा और चंदेरी की साड़ियों को शामिल कर सकती हैं। यह बेहद ही हल्की होती हैं और साथ ही इन्हें संभालना भी काफी आसान होता है। सिल्क साड़ीशादी और पार्टी के फंक्शन्स में ज्यादातर महिलाएं गर्मियों में कॉटन, खादी और कांची सिल्क की साड़ी पहनना पसंद करती हैं। क्योंकि, यह आपको स्टाइलिश लुक देती हैं।

ट्रेंडिंग हैं ये कलर्स गहरे रंग की साड़ियों को पहनने की जगह आप हल्की नीली, पीली, गुलाबी और आसमानी रंग की साड़ियां पहन सकती हैं। सावन में यह रंग काफी अच्छे लगते हैं।

Read also:- जानिए घर पर करारे फुल्के – फुल्के गोलगप्पे बनाने का सबसे आसान तरीका, घर वाले हो जाएंगे खुश

 फ्लोरल प्रिंट

आजकल फ्लोरल प्रिंट की साड़ियां भी काफी ट्रेंड में हैं। यह प्रिंट महिलाओं को बेहद ही खूबसूरत लुक देता है। इसके अलावा आप अपने मनपसंद प्रिंट्स की साड़ियां चुन सकती हैं।

Related Articles

Back to top button