शर्मनाक घटना- सरपंच के बेटे साहित 4 लोगों ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, जानें पूरा मामला…

उत्तर प्रदेश के बड़ौत में प्रधान के बेटे समेत चार युवकों ने एक महिला के साथ गैंगरेप की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया। पहले महिला को घर छोड़ने के बहाने कार में बैठाकर उसका अपहरण किया था। पीड़िता को बदहवास हालत में बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर कृष्णा नदी के पास कार से धक्का देकर आरोपी भाग निकले। मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बिनौली के पास एक गांव की रहने वाली महिला अब बड़ौत में रहती है। पीड़ित महिला के अनुसार, मंगलवार शाम को वह बड़ौत के दिल्ली बस स्टैंड पर किसी कार्य के लिए गई थी। वहां जिवाना थाना रमाला निवासी सन्नी, रितिक, शिवांक अपने साथी दाहा निवासी आशु उर्फ भूरा के साथ स्कार्पियो गाड़ी लेकर मिले। पीड़िता के अनुसार वह सन्नी को पहले से ही जानती थी। सन्नी ने उसे घर छोड़ने की बात कही तो वह गाड़ी में बैठ गई। आरोप है कि इसके बाद चारों उसे जबरन दाहा से आगे एक मुर्गी फार्म पर ले गए और डरा धमका कर गैंगरेप किया। इसके बाद पीड़िता ने परिचित को सूचना दी और दोघट थाने पर चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष रविरतन सिंह ने बताया कि नामजद चारों आरोपी शिवांक, सन्नी, रितिक निवासी गांव जिवाना थाना रमाला, रितिक जीवाना ग्राम प्रधान का बेटा है और आशु उर्फ भूरा निवासी दाहा को गिरफ्तार कर लिया गया है।