
कोरबा। हाई कोर्ट में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले युवक को कोरबा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम सुनील दास है, जो सोनगुड़ा के तराईडाड का रहने वाला है। प्रार्थी से उच्च न्यायालय में नौकरी लगाने के नाम पर 550000 लाख रुपये की धोखाधडी का मामला उरगा थाने में पंजीबद्व किया गया। आरोपी सुनील दास पिता साहेब दास उम्र 21 वर्ष निवासी तराईडाड सोनगुड़ा थाना बालकों को गिरफ़्तार किया गया है।
Read also:- छत्तीसगढ़: बाईपास गेट के पास रेल इंजन डेड इंड को तोड़ते हुए ट्रेन इंजन पहुंचा सड़क पर, करीब 500 मीटर तक दौड़ा इंजन
15 अगस्त को प्रार्थिया गनेशी कँवर पति दीपक कँवर उम्र 28 वर्ष निवासी तुमान थाना उरगा को आरोपी सुनील महंत वर्ष 2020 अगस्त महीना में हाई कोर्ट बिलासपुर में भृत्य के पद पर विकेंसी निकलने की जानकारी मोबाइल के माध्यम से दिया तब प्रार्थिया अपने पति दीपक कँवर, भाई मधुसूदन कँवर के नौकरी के लिए सुनील दास से सम्पर्क करने पर एक व्यक्ति के लिए 5 लाख रुपये लगेंगे बोला फिर प्रति व्यक्ति के ढेड-ढेड लाख रुपये शुरू में लगेगा फिर आगे की प्रक्रिया होगा।
Read also:- बिलासपुर ब्रेकिंग – मालगाड़ी का इंजन उतरा पटरी से मौके पर पहुंची रेल्वे टीम
मिली जानकारी के अनुसार ऐसा बोलने पर तत्काल नगद 300000 लाख रुपये आरोपी को देने पर अलग अलग 6.50000 लाख रुपये दिये।