inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने किया शासकीय स्कूल का लोकार्पण…, 630 से अधिक छात्र होंगे अध्यनरत

रायपुर। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने आज अपने क्षेत्र विकास कार्य का उद्घाटन किया। उपाध्याय ने वार्ड नं.18 बाल गंगाधर तिलक नगर में शासकीय उ.मा.विद्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा सबका अधिकार है और कोई शिक्षा से विमुख न हो इस क्षेत्र में उच्च सरकारी स्कूल नहीं थे जिससे विद्यार्थियों को नवमी से बारहवीं के लिए अपने क्षेत्र से दूर जाना पड़ता था या दूर के कारण कई बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे।

आज यहाँ 630 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्यनरत है। और यही सब अब नियमित रूप से शिक्षा ग्रहण करेंगे इसके साथ ही विधायक विकास उपाध्याय ने एक छात्र का कक्षा नवमी में तुरंत प्रवेश कराया। बच्चे के स्कूल में दाखिला होने से परिजनों के चेहरे पर खुशी दिखी ।

विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि अगस्त से स्कूल शुरू हो रही है उन्होंने स्कूल के स्टाफ से सभी को वैक्सीन लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए बच्चों की उपस्थिति का ध्यान रखा जाए । कक्षाएं नियमित एवं सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क के साथ लगाई जाए।

Related Articles

Back to top button