रायपुर . छत्तीसगढ़ में सियासी मुद्दा बड़ा गरमाया हुआ है। विधायक बृहस्पत सिंह और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव विवाद मामले में विधानसभा में बैठक खत्म हो गई है। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मामला भविष्य के गर्भ में है, जो कहेंगे सीएम कहेंगे। इतना कहकर निकल गए।
आपको बता दें कि विधानसभा की कार्रवाई स्थगित होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बुलावे पर दोबारा विधानसभा पहुंचे और अन्य मंत्रियों की मौजूदगी में उनकी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बृहस्पत सिंह विवाद पर चर्चा हुई। कहा जा रहा है कि पीएल पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा के बाद भी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव संतुष्ट नहीं है। सिंहदेव ने बैठक के बाद कहा कि सीएम और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से उनकी चर्चा हुई है। विवाद के निपटारे पर सिर्फ इतना ही कहा कि यह भविष्य के गर्भ में है और वे अपने स्टैण्ड पर कायम हैं।
बैठक के बाद जब सिंहदेव बाहर निकलकर आए, उसके बाद पत्रकारों ने बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन सिंहदेव ने मीटिंग की बात को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सारी बातें डाल दी है, उन्होंने कहा कि इस मीटिंग के बारे में जो भी जानकारी देंगे। सीएम भूपेश बघेल देंगे। ऐसे में कई कयास लगाए जा रहे हैं।
Read also – पत्नी का था किसी और से चक्कर तो पति ने प्रेमी के प्राइवेट पार्ट में मारी गोली, युवक गंभीर
जानकारी के मुताबिक टीएस सिंहदेव विधानसभा से वापस अपने बगला पहुंच गए हैं। बंगले में कई विधायक भी मौजूद हैं। सिंहदेव अपने समर्थकों के साथ बैठक कर रहे हैं। बंगले में खुज्जी विधायक छन्नी साहू, बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, बैंकुठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव मौजूद हैं।



