पति – पत्नी के बीच हुआ झगड़ा, नशे में धुत्त पिता ने छीन ली अपने सात साल के मासूम बेटे की जिंदगी

भुता के मिर्जापुर गांव में पति-पत्नी के बीच हुआ झगड़ा उनके सात महीने के मासूम बेटे की जिंदगी पर भारी पड़ गया। झगड़े के बाद पत्नी बच्चों को छोड़कर मायके चली गई, पति शराब के नशे में धुत होकर मासूम बेटे के साथ सोया लेकिन उसका ख्याल नहीं रख सका। रात में किसी समय वह बेड से नीचे जा गिरा और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
दरअसल पति-पत्नी के बीच शराब ही काफी समय से झगड़े की वजह बनी हुई थी। पत्नी के मुताबिक उसका पति नशे का आदी है। शराब पीने के बाद अक्सर उसके साथ मारपीट करता है। शनिवार की सुबह भी उसने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद नाराज होकर पत्नी अपने मायके चली गई। गुस्से में अपनी तीन साल की बेटी और सात महीने के बेटे को भी पति के पास ही छोड़ गई। बताया जाता है कि पत्नी के मायके जाने के बाद पति ने जमकर शराब पी। रात में बेटी तो बरामदे में जाकर अपनी दादी के पास सो गई, सात महीने के बेटे को उसने अपनी बगल में बेड पर ही लिटा लिया और नशे में बेसुध होकर सो गया।




