inh24छत्तीसगढ़

गरियाबंद नेशनल हाईवे 130c में कोदोमाली के समीप अज्ञात वाहन के साथ सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत..

गिरीश गुप्ता गरियाबंद – मैनपुर जिला बेमेतरा के ग्राम परपोड़ी निवासी शिक्षक एनरविकुमार साहू पिता दशरथ साहू जो मैनपुर ब्लाक के तितलखुटि में शिक्षक था उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई घटना की रिपोर्ट राजिम निवासी उसके साथी को बताया गया तब उसका साथी गरियाबंद जिला अस्पताल पहुचा । वही घटना के विषय मे मृतक के साथी ने बताया कि ग्राम परपोड़ी निवासी रविकुमार साहू ग्राम तितलखुटि स्कूल में शिक्षाकर्मी वर्ग एक का टीचर था ,जो आज शनिवार को कल रविवार की छूटटी होने के चलते अपने घर परपोड़ी जाने ले लिए निकला था , तभी जुगाड़ थाना अंतर्गत कोदोमाली के समीप किसी अज्ञात के द्वारा रविकुमार को ठोकर मारा गया , बुरी तरह ज़ख़्मी शिक्षक को मैनपुर अस्पताल लाया गया , इस दुर्घटना में मृतक के दाया हाथ और सीने में गम्भीर चोट लगी थी जिससे उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गरियाबंद जिला अस्पताल संजीवनी वाहन से लाया गया ,जहाँ डॉक्टरो द्वारा उसकी मौत रास्ते मे ही मृत होने की बात बताये । घटना की रिपोर्ट गरियाबंद जिला अस्पतला द्वारा सिटीकोटवाली में दे दी गई है ।

Related Articles

Back to top button