inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन लगातार चौथा दिन भी जारी

जय किशन साहू नगरी:- छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रदेशव्यापी आंदोलन धमतरी जिला इकाई नगरी के रावण भाटा मैदान मैं संवैधानिक मांगों को लेकर हो रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का चतुर्थ दिवश अनवरत जारी रहा।

जिसमें नगरी ब्लाक के सभी मुड़ा क्षेत्रों से आने वाले पदाधिकारी एवं नागरिक गणों के साथ क्षेत्र के विभिन्न संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है गुरुवार को सरपंच संघ नगरी सिहावा पदाधिकारियों एवं नगरी ब्लॉक के8 सरपंचों के द्वारा धरना स्थल पर आकर के समर्थन दिया गया सरपंचों ने कहा की समाज की मांग यह नई नई पुरानी है भाजपा एवं कांग्रेस सरकार केवल अपने घोषणापत्र में ही जिक्र किए हैं और जमीनी स्तर पर आज भी लागू नहीं किया गया है संघ की मांग है सरकार जल्द से जल्द इसे पूरा करें ।

धरना स्थल पर सरपंच संघ नगरी के ,घासी राम नेताम ,मुनेंद्र ध्रुव, राजेश कोर्राम ,रामजी मरकाम ,संत नेताम, विमला ध्रुवा ,आरती ध्रुव ,भुनेश्वरी घृतलहरे , शिव कुमारी ध्रुव ,कलेश्वरी मांझी ,मदलसा ध्रुव,सिर् धन सोम,उत्तम नेताम, सुरेश मरकाम,पी. आर. नेताम,प्रमोद कुंजाम,संतकुमार नेताम,वेदप्रकाश मंडावी,उमेश देव ,महेश नेताम, तानुज चन्द्र ध्रुव,पोखन नेताम ,पवन देव, हिमांशु मरकाम ,तरुण ध्रुव ,नरसिंह मरकाम,राजकुमार पुजारी, संतोष पुजारी,नरेश कुमार पुजारी, मनकलाल पुजारी ,गुप्पेश्वर पुजारी, कपिलराम श्रीमाली, टीकम मरकाम, हुल्हास सूर्याकर ,पन्ना लाल मरकाम,खींजनलाल, सहित बड़ी संख्या में समाजगण उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button