“शादीशुदा हैं सलमान खान”, पत्नी और बेटी होने की बात को लेकर कही ये बात…
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग खान सुपरस्टार सलमान खान अपने भाई अरबाज खान के टॉक शो ‘पिंच’ के दूसरे सीजन के प्रीमियर एपिसोड में नजर आए। ‘पिंच 2’ (Pinch 2) में अरबाज खान शो के फॉर्मेट के हिसाब से सोशल मीडिया पर किए जाने वाले ट्वीट्स पर गेस्ट से सवाल पूछते हैं।
इनमें कई ट्रोल्स भी होते हैं। सलमान खान के साथ भी अरबाज ने यही किया। इस दौरान एक मजेदार ट्वीट में यूजर ने दावा किया कि सलमान खान शादीशुदा हैं और उनकी यह सीक्रेट फैमिली दुबई में रहती है, जिसमें एक 17 साल की बेटी भी है।
सलमान खान ने जब यह सुना तो वह भी अवाक रह गए। उन्होंने पूछा कि यह किसके बारे में है। इस पर अरबाज ने कहा कि यह आपके ही बारे में हैं। सलमान खान ने इसके जवाब में कहा, ‘इन लोगों के पास बहुत जानकारी है। यह सब बकवास बातें हैं।मुझे नहीं पता कि ये किसके बारे में बात कर रहे हैं और उन्होंने यह क्यों पोस्ट किया है। क्या इस आदमी को वाकई ये लगता है कि मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा?’




