पलारी – किसी की पत्नी भागी तो कोई प्रेमिका अपनी मर्जी से, पलारी पुलिस ने बिछड़े को अपनों से मिलाया
रिपोर्टर कुश अग्रवाल – पलारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 2 मामलों में पलारी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गुम इंसान की पतासाजी कर परिजनों को सौंपा है। इसके लिए परिजनों ने पलारी पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार रमेश धीवर पिता स्व. दलारू धीवर उम्र 44 वर्ष साकिन दतान थाना पलारी द्वारा दिनांक 26.11.2020 को रिपोर्ट दर्ज इसकी पत्नी श्रीमति लक्ष्मी बाई धीवर पति रमेश धीवर उम्र 42 साल साकिन दतान थाना पलारी घर से बिना बताये कहीं चली गई है कि रिपोर्ट गुम इंसान क्रमांक 66/2020 कायम कर पता तलाश में लिया गया।

जिसके बाद गुम महिला का लगातार पता तलाश किया जा रहा था जिसे आज दिनांक 30.12.2020 को बरामद किया गया, गुम ईंसान से पूछने पर बतायी कि वह अपनी मर्जी से घर से बिना बताये चली गई थी, अपने साथ कोई घटना घटित् नहीं हुआ है । बाद गुमशुदा को सुपूर्दनामे पर उसके पति को दिया गया ।
वहीं एक दूसरे मामले में रविन्द्र कुमार कन्नौजे पिता रामदेव कन्नौजे उम्र 30 वर्ष साकिन बलौदी थाना पलारी द्वारा दिनांक 09.12.2019 को रिपोर्ट दर्ज इसकी बहन कुमारी प्रियंका कन्नौजे पिता रामदेव कन्नौजे उम्र 19 वर्ष साकिन बलौदी थाना पलारी घर से बिना बताये कहीं चली गई है कि रिपोर्ट गुम इंसान क्रमांक 80/2020 कायम कर पता तलाश में लिया गया। जिसकी लगातार पता पता तलाश किया जा रहा था कि आज दिनांक को लगाये गये मुखबीरों से पता चला कि यह गुम ईंसान रायपुर में है तो तत्काल पलारी पुलिस टीम रवाना होकर गुमशुदा को थाना पलारी लाया गया ।
पुलिस की पूछताछ पर कुमारी प्रियंका ने बातयी कि वह अपने पड़ोसी प्रेमी राकेश चन्द्राकर से प्रेम करती थी और घर से बिना बताये चली जाकर उनसे शादी कर ली है । और उन्हीं के साथ रहना चाहती है । कु प्रियंका कन्नौजे के पति के माता पिता से भी पूछताछ किया दोनों परिवार लडका लडकी के राजी खुशी से शादी करना बताया गया है हमे कोई आपत्ति नहीं है बाद गुमशुदा लडकी को उसके परिजनों को सौंपा गया। परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए पलारी पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
दस्तायाबी कार्यवाही थाना प्रभारी पलारी निरीक्षक सीआर चंद्रा के निर्देशन में सहा उप निरीक्षक जनक राम यादव, प्रआर 188 युगल किशोर वर्मा, आरक्षक तरूण साहू, गोवर्धन ध्रुव, जीतराम पटेल महिला आरक्षक लीला साहू के द्वारा किया गया है।




