बारिश के मौसम में बोल्ड लुक में घर के बाहर नजर में आयी दिशा पाटनी, बोल्डनेस देख नजर नहीं हटी फैंस की देखिये न्यूज़

दिल्ली। बोल्ड-ब्यूटीफुल एंड स्टाइलिश दिखने के मामले में अगर कोई हसीना सबसे टॉप पर है, तो वह सिर्फ बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) हैं, जिनमें ग्लैमर-ग्रेस, एलिगेंस और ऊम्फ फैक्टर की कोई कमी नहीं है। दिशा की न केवल स्टाइल अपील बहुत ज्यादा सेक्सी है बल्कि अपने वर्कआउट क्लोद्स को भी वह वर्सटाइल बनाना जानती हैं। ऐसा हम यूं ही नहीं बल्कि जब एक इंटरव्यू में दिशा से पूछा गया कि स्टाइल के साथ आप अपने कंफर्ट को किस तरह ब्लेंड करती हैं? तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा…
‘मुझे एथलीजर पहनना पसंद है। यह मेरा जाना-माना लुक है, जिससे मैं कभी भी बोर नहीं होती हूं। हालांकि, मुझे जींस-स्कर्ट भी पसंद हैं, जिन्हें मैं ज्यादातर आउटिंग के दौरान ही कैरी करती हूं। हां, जहां बात रेडी रेड कार्पेट्स आउटफिट्स की आती है, तो इस मामले में मैं काफी एक्सपेरिमेंटल हूं। मुझे ऐसे कपड़े पसंद हैं जो सादा-सरल होने के साथ-साथ स्टाइलिश दिखते हों।’ खैर, दिशा की इन बातों से इतना तो साफ है कि वह कंफर्ट के साथ फैशनेबल दिखना पसंद करती हैं, जिसका एक एग्जाम्पल हमें फिर से देखने को मिला है।
लग रहीं सुपर हसीन
दरअसल, दिशा पाटनी को रविवार के दिन मुंबई के बांद्रा में स्थित मोहित सूरी के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया था, जहां इस बाला को ऐसे कलर-कॉम्बिनेशन में देखा गया, जो उन्हें सुपर गॉर्जियस लुक दे रहा था। दिशा का यह लुक इतना अट्रैक्टिव था कि तेज बारिश के बाद भी उनकी बोल्डनेस कम नहीं हो रही थी।
हां, वो बात अलग है कि अपनी अल्ट्रा ग्लैम पर्सनैलिटी को मैंटेन करने के लिए दिशा ने जो जींस पेअरअप की थी, उसे देखकर कुछ लोगों का दिमाग खराब भी हो सकता है। दिशा पाटनी को बैकलेस ड्रेस में देख टाइगर श्रॉफ भी हुए दीवाने, कुछ इस तरह बांधे तारीफों के पुल
काम के लिए निकली थीं बाहर
इस वर्क रिलेटिड विजिट के लिए दिशा ने बेहद कम्फी टू पीस सेपरेट्स सेट्स पहना था, जिसमें हमेशा की तरह एक्ट्रेस स्पोर्टी एंड गर्ली वाइब्स क्रिएट करती नजर आई थीं। दिशा ने अपने लिए लाइम ग्रीन कलर का बस्टियर टॉप चुना था, जो क्रॉप लुक में होने के साथ कटआउट स्लीव्स में था। टॉप की फिटिंग स्किनी फिट थी, जिसमें डीप यू कट नेकलाइन बनी थी। टॉप के बैक में भी मैचिंग की डिटेलिंग ऐड की थी, जिसकी वजह से इस ऑउटफिट में एक्ट्रेस की टोंड बैक भी बहुत अच्छे से फ्लॉन्ट हो रही थी।
पहनी रिप्ड जींस
अपने इस बोल्ड लुकिंग क्रॉप टॉप के साथ दिशा पाटनी ने हाई राइज जींस पहनी थी, जिसमें डिस्ट्रेस्ड बॉटम्स में फ्रिंज डिटेलिंग के साथ पॉपअप ऐड किया गया था। जींस का पैटर्न हेमलाइन पर वाइड लुक में था, जो बिना किसी एफर्ट के अपने में बोल्ड लुक क्रिएट कर रही थी।
वैसे आपको बता दें कि इस तरह की मॉम जींस उन लोगों के लिए एकदम सही है, जो अपने बोरिंग रूटीन में थोड़ा कंट्रास्ट क्रिएट करना चाहते हैं। हालांकि, दिशा के टॉप से लेकर जींस का पैटर्न ऐसा था, जिसे देख कुछ लोगों को जरूर प्रॉब्लम हो सकती है। लेकिन जिन लड़कियों को स्किन शो की चिंता नहीं है या जो अपनी कर्वी बॉडी को फ्लॉन्ट करना चाहतीहैं , तो उनके लिए यह लुक बढ़िया चॉइस है।
बात चाहे कटआउट डिजाइन वाली जींस की हो या फिर टॉप की, इस तरह के कपड़ों को लेकर हमेशा से ही लोगों की मिली जुली राय देखने को मिलती है। ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें डिस्ट्रेस्ड ऑउटफिट्स पहनना बिल्कुल पसंद नहीं है जबकि कइयों को इसी तरह का फैशन समझ आता है।




