inh24छत्तीसगढ़

शराब पीकर मोहल्ले में जबरन अश्लील गाली गलौज करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ जानें वजह..

रायगढ़ । घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब पीकर गली में एक युवक गाली गलौज कर रहा था। जिसे एक युवक के द्वारा मना करने पर शराबी युवक गुस्से में आकर मारपीट करने लगा जिसे युवक को चोटें आई। मारपीट के संबंध में पीड़ित युवक ने मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है।

बता दें की पंचराम राठिया ग्राम छैडोरिया निवासी जो खेती किसानी का काम करता है लगभग सुबेरे 10.00 बजे घर से मेम्बर उतरा राठिया के घर जा रहा था। रास्ते में गांव का सुरेन्द्र राठिया शराब पीकर गली में अश्लिल गाली गलौज कर रहा था जिसे पंचराम राठिया ने गाली गलौज करने से मना किया। गुस्से में आकर उसने उल्टा सुरेन्द्र राठिया को अश्लिल गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिया और पंचराम राठिया को हाथ मुक्का से मारपीट कर किसी ठोस वस्तु से सर मर दे मारा जिससे खुन निकलने लगा।

मिली जानकारी के अनुसार घटना के संबंध में पीड़ित युवक पंचराम राठिया ने मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है वहीं घरघोड़ा थाना में धारा 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत् रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

Related Articles

Back to top button