जरा हटके

बंदरों की उछल कूद तो आपने देखी ही होगी, पर क्या आपने कभी बंदर को शराब पीते सुना है…? देखिए ये पूरी न्यूज

नई दिल्ली: ‘बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद’ यह कहावत तो ज्यादातर लोगों ने सुनी होगी, लेकिन एक बंदर को शराब की दुकान पर बैठकर बोतल से पीते हुए किसी ने नहीं देखा होगा. बंदर का शराब की दुकान के अंदर बैठकर बोतल से शराब पीते हुए वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है. यह वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स बेहद ही हैरान रह गए. लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि एक बंदर ऐसे कर सकता है.

शराब की दुकान में बंदर ने पी शराब

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना मध्य प्रदेश के मंडला जिले की है. वीडियो में एक बंदर पहले शराब की दुकान में घुसता है और शराब की बोतल पकड़ लेता है. वह मुंह से बोतल का ढक्कन खोलता है और फिर धीरे-धीरे पीने लगता है. इस बीच, बंदर की मौजूदगी से दुकानदार हैरान रह जाता है और उसे एक बिस्किट भी देता है.

यह देख लोग रिकॉर्ड करने लगे वीडियो

हालांकि, बंदर शराब पीने में इतना बिजी दिखा कि खाने की चीजों को नजरअंदाज कर दिया. बिल्कुल इंसानों की ही तरह बंदर ने बोतल पकड़ा और वहां मौजूद लोगों के मनोरंजन के लिए शराब पीया. इस अजीबोगरीब घटना को देख कई लोग दुकान के पास जमा हो गए और अपने मोबाइल फोन में वीडियो रिकॉर्ड करने लगे.

https://twitter.com/smaheshwari523/status/1415340792311279617?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1415340792311279617%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Foff-beat%2Fmonkey-drank-alcohol-in-liquor-shop-video-viral%2F942548

कई दिनों से दुकान पर आकर लेता था टेस्ट

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बंदर को कुछ दिन पहले शराब की दुकान के पास जमीन पर पड़ी पुरानी शराब की बोतलों में से कुछ बूंदे पीते देखा गया था. कई लोगों ने कहा कि बंदर को स्वाद पसंद आया होगा, इसलिए वह और अधिक पीने के लिए वापस आ गया. दुकान के कर्मचारियों ने कहा कि उन्होंने अगली बार बंदर को भगाने की तैयारी कर ली है.

Related Articles

Back to top button