जरा हटके

वायरल वीडियो – बार में लड़की के बगल में भुत की कारस्तानी हुई कैमरे में कैद

ब्रिटेन में भूतों से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा परन्तु अभी तक इसकी सच्चाई नहीं पता चल पाई है। शेल्फ से अपने आप गिरा कांच वीडियो साउथ व्रक्सल, विल्टशायर में स्थित लॉन्ग आर्म्स बार का है। वहां पर रोजाना की तरह बड़ी संख्या में लोग आए थे। दो वेटर काउंटर पर खड़े होकर सर्व कर रहे थे, जबकि बाकी लोग अपनी-अपनी जगह बैठकर शराब पी रहे।

Read Also – मिया खलीफा की बिना ब्रा के फोटो हो रही जमकर वायरल, लोग बोले ये

इसी बीच महिला वेटर अपनी जगह से दूसरी ओर जाती है, इसके कुछ सेकेंड बाद शेल्फ पर रखा ग्लास या बोतल अपने आप गिर जाती है। जिसको देखकर दोनों वेटर हैरान रह जाते हैं। पहले भी ऐसी घटनाएं काउंटर बहुत ही मजबूत रहता है, ऐसे में उसके हिलने का कोई सवाल ही नहीं। लॉन्ग आर्म्स बार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि हमारे यहां का भूत, आज रात खेलता मिला, नीचे शेल्फ को देखें।

Read Also – OMG – महिला ने कहा कुत्ते ने किया 9 साल की बेटी से सेक्स, रेप के आरोप में कुत्ता गिरफ्तार

बता दें कि 20 सेकेंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वैसे ये कोई पहली बार नहीं है। डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक पहले भी कई बार ऐसी अजीबोगरीब घटनाएं हो चुकी हैं। मालिक के पति ने बताई नई कहानी कुछ दिनों पहले मकान मालकिन लिज ऑलकॉक के पति रोब ने बताया था कि रसोई में एक दरवाजा है, जो दोनों तरफ से खुलता है। कई बार वो अपने आप खुल जाता है, मानों कोई दूसरी ओर से उसे खींच रहा हो।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने बताया कि शुरू में उनको ऐसी घटनाओं से डर लगता था, लेकिन अब उनको इसकी आदत पड़ गई है। वैसे बहुत से लोग सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए चुटकी ले रहे हैं। उनका दावा है कि भूत बार में शराब पीने गया था।

Related Articles

Back to top button