Video – सांप और नेवले की ऐसी अंधाधुंध चली लड़ाई की एक को खानी पड़ी मात, वीडियो हो रहा जमकर वायरल

नेवले और सांप की दुश्मनी जग जाहिर है। इन दोनों के बिच हमेशा 36 का आंकड़ा रहता है। हम सभी बचपन से ही दोनों की बीच की दुश्मनी की कहानियां सुनते आए हैं। दोनों एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन माने जाते हैं और सामने पड़ते ही भिड़ जाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक सांप और नेवले की बीच की खतरनाक लड़ाई का वीडियो सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है।
Read Also –जब एक किंग कोबरा ने निगल लिया दूसरे किंग कोबरा को, फोटो हो रही जमकर वायरल
आपने कभी ना कभी सांप और नेवले की लड़ाई सामने से या तो किसी वीडियो में जरूर देखी होगी। अक्सर देखा गया है कि दोनो की लड़ाई में नेवला ही बाजी मार जाता है, और सांप को दुम दबाकर जंग के मैदान से पतली गली पकड़कर भागना पड़ता है। हालांकि इस लड़ाई में कभी-कभी सांप को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है। वायरल हो रहे वीडियो में भी देखा जा सकता है कि नेवला खतरनाक तरीके से सांप पर हमला कर रहा है।
सांप और नेवले के बीच की लड़ाई का जो वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक छोटा सा नेवला अपने से करीब 8 फीट लंबे सांप से भिड़ गया। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 44 सेकंड का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है, एक खतरनाक सांप आराम से एक पेड़ से लिपटा हुआ है कि तभी अचानक से वहां नेवला पहुंच गया।
Read Also – Viral video – पेड़ के तने से लिपटे तीन तीन किंग कोबरा को देख उड़े होश, जमकर हो रहा वीडियो वायरल
सांप के करीब पहुंचते ही नेवला उस पर हमलावर हो गया। पहले तो नेवला सांप को पेड़ की टहनी से उतारने के लिए पूरे जी-जान से कोशिश करता है, लेकिन जब बात नहीं बनी तो वह सांप पर हमला कर देता है। वीडीयो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नेवला लगातार सांप के शरीर पर तेज वार कर रहा है, वो कई बार सांप के शरीर को काटने की कोशिश करता है। जैसे ही सांप जवाबी प्रतिक्रिया में अपना मुंह खोलकर हमला करने की कोशिश करता है, वैसे ही नेवले ने उसे दबोच लिया।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सांप कई बार नेवले के चंगुल से बचने में कामयाब भी हो जाता है मगर नेवली की फुर्ती के सामने उसकी एक ना चली और वह शिकार हो गया। वीडियो में सांप कहीं से भी नेवले के मुकाबले में नजर हीं आया। इस वीडियो को ट्विटर यूजर सुधीर दंदोतिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।