जरा हटके

भोजन करने के बाद पेड़ की डाल पर सुकून से सोते दिखे कई शेर, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप |


पूरे जंगल में शेरों (Lions) का राज चलता है, इसलिए शेर को जंगल का राजा (King of Forest) कहा जाता है. इनका जंगल में ऐसा दबदबा होता है कि अन्य जंगली जानवर (Wild Animals) भी उनसे खौफ खाते हैं. वैसे तो शेर अकेला ही अपने शिकार का काम तमाम करने के लिए काफी है, लेकिन अगर उनका पूरा समूह एक साथ दिख जाए तो फिर क्या कहना.

Read Also – दुल्हन को छोड़ कर बगल में खड़ी साली को दूल्हे ने पहनाई वरमाला, लोग बोले जुते खा के जाएगा

इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर शेरों के एक समूह (Group Of Lions) का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें भोजन करने के बाद कई शेर पेड़ की टहनी पर सुकून से सोते हुए दिखाई दे रहे हैं. वैसे तो शेर आमतौर पर जमीन पर ही सोते हैं, ऐसे में पेड़ की टहनी पर आराम फरमाते शेरों के समूह को देख लोग काफी हैरान नजर आ रहे हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है.

Read Also – पत्नी गई घर से बाहर छुट्टियों पर तो पति ने ऑनलाइन बिक्री के लिए डाल दिया विज्ञापन

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर waowafrica नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देख लोग काफी हैरान दिखाई दे रहे हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- शेरों का खूबसूरत परिवार, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- बहुत खूब! मैं नहीं जानता था कि शेर पेड़ों पर भी चढ़ जाते हैं.





Related Articles

Back to top button