भूतों का वीडियो हो रहा वायरल, सालों से बंद इमारत में दिखी परछाई

नई दिल्ली। अक्सर सुना है कि सूने इमारत या खंडहरों में भूतों का वास हो जाता है। सालों से पड़ी इमारतों पर वो कब्जा जमा लेते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो देख भी लीजिए।
इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि खाली इमारत में भूत घूम रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैकैमरे में कैद हुए इस भूत का वीडियो ब्रिटिश अखबार द सन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो की लोकप्रियता का आलम ये है कि इसे अब तक 108।6K व्यूज मिल चुके हैं।
खबरों के मुताबिक ये वीडियो उस समय कैप्चर हुआ जब दो खोजकर्ता कई सालों से बंद पड़ी इस इमारत को देखने पहुंचे थे।
वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जो परछाई दिख रही है वो भूतिया है। वीडियो में दिखता है कि एक शख्स सीढ़ियां चढ़ता है। सीढ़ियों के ऊपर एक खिड़की है, जैसे ही दूसरा शख्स कैमरा खिड़की की तरफ करता है, उसे एक काली रौशनी या परछाई दिखाई देती है।



