अनूठी शादी – पेड़ की निकली बारात, पुरे विधि विधान से रचाई पेड़ की शादी फिर ये हुआ…

शादियों का दिन चल रहा हैं ऐसे में इंसानों की शादी होते तो आपने खूब देखी होगी, लेकिन अगर आपको पेड़ों की शादी के बारे में पता चले तो आपका हैरान होना लाजिमी है. जी हां, यह बिल्कुल सच है कासगंज जिले की तहसील पटियाली के गांव बीनपुर में एक पर्यावरण प्रेमी ने विधि-विधान से दो पेड़ों की अनूठी शादी कराई. विवाह की रस्में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई हैं. जिसमें ग्रामीण शामिल हुए.
आम बना दूल्हा, दुल्हन बनी जामुन
Read also – बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया दूसरी बार बानी माँ, ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट कर सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीर
आम और जामुन के पेड़ों की अनूठी शादी कासगंज के बीनपुर के रहने वाले पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश द्विवेदी ने कराई. हिंदू रीति-रिवाज से हुए इस विवाह को देखने के लिए भीड़ उमड़ी।
Read also – सोशल मीडिया पर वायरल हो रही, हाथी और बत्तखों के कुछ मजेदार हरकतें, जानें क्या है खास
जिसे भी इस अनूठी शादी के बारे में पता चला वह इसे देखने के लिए पहुंच। दरअसल पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश द्विवेदी ने 10 वर्ष पहले बाग लगाया था. और इसमें फल आने पर पेड़ों के विवाह का संकल्प लिया था. जिसके बाद उन्होंने आम और जामुन के पेड़ों की शादी कराई पेड़ों के विवाह के बाद उन्होंने आम और जामुन के पेड़ को दान कर दिया. खास बात यह रही कि आम शादियों की तरह जिस तरह भोजन की व्यवस्था होती है. ठीक वैसे ही यहां भी शादी में पहुंचे रिश्तेदारों और ग्रामीणों को शादी संपन्न होने के बाद भोजन भी कराया. क्षेत्र में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।




