टीचर और पुलिस की नौकरी छोड़ एडल्ट स्टार बनी दो महिलाएं, लाखों की कमाई पर कही ये बात – cgtop36.com

पुलिस अधिकारी और टीचर्स की जॉब काफी अच्छी मानी जाती है, लेकिन हाल ही में दो लड़कियों ने ये जॉब छोड़ दी। सबको लग रहा था कि वो इससे बेहतर नौकरी करेंगी, लेकिन उन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रख दिया। जिस वजह से दोनों की खूब चर्चा हो रही है।
मोनिका ने छोड़ी टीचर की नौकरी
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक स्वीडेन की मोनिका हल्ट पेशे से टीचर थीं। उनको स्कूल वाले अच्छी सैलरी भी दे रहे थे। वो बच्चों को इतिहास पढ़ाती थीं, लेकिन कुछ वक्त पहले उन्होंने इस नौकरी को छोड़ दिया। इसके बाद वो एडल्ट साइट OnlyFans पर अपना अकाउंट शुरू किया। अब वो हर महीने लाखों रुपये कमाती हैं।
16 गुना बढ़ी इनकम
एक इंटरव्यू में मोनिका ने बताया कि वो जब टीचर थीं तो वो 1.5 लाख कमाती थीं, लेकिन इसमें उनका काम नहीं चलता था। इस वजह से उन्होंने नया पेशा चुना। अब वो एडल्ट मॉडल के तौर पर काम कर रही हैं। जिससे उनकी आमदनी अब 16 गुना ज्यादा बढ़ गई है। लोग उनको नए काम को लेकर बहुत कुछ कहते हैं, लेकिन उन्हें फर्क नहीं पड़ता।
10 साल बाद छोड़ी पुलिस की नौकरी
वहीं दूसरी महिला का नाम टाटी वेग है, जिन्होंने 10 साल तक ब्राजील पुलिस में अधिकारी के तौर पर काम किया। हाल ही में उन्होंने नाटकीय रूप से अपना पेशा बदल लिया। अब वो भी एडल्ट साइट के लिए काम करती हैं। साथ ही उन्हें अब बैड कॉप के नाम से जाना जाता है। उनके इंस्टाग्राम पर भी 56 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

अतीत से नहीं करती तुलना
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि जब वो बतौर पुलिस अधिकारी काम कर रही थीं, तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी। इसके बाद उसे छोड़कर वो एडल्ट इंडस्ट्री में आ गईं, यहां भी उन्हें कोई परेशानी नहीं है। उनका मानना है कि कोई भी काम किसी से बेहतर या बद्तर की कैटेगरी में नहीं आंका जा सकता है। सबका अपना महत्व होता है। साथ ही वो अपने वर्तमान और अतीत की तुलना नहीं करती हैं।