जरा हटके

महिला के एक नहीं बल्कि दो हैं प्राइवेट पार्ट, यू ट्यूबर ने किया ऐसे खुलासा

अभी तक आपने सामान्य से ज्यादा उंगलियां और दो सिर वाले लोग तो जरूर देखे होंगे लेकिन इस बार काफी रेयर मामला सामने आया है जिसमें एक महिला के एक नहीं बल्कि दो प्राइवेट पार्ट (योनी) हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिर्फ इतना ही नहीं महिला के शरीर में दो गर्भाशय भी हैं. यह महिला यूट्यूब की मशहूर ब्लॉगर कसान्ड्रा बैकसन हैं. खास बात यह कि कसान्ड्रा बैकसन ने खुद सामने आकर हिम्मत दिखाकर पूरी दुनिया को इस बारे में जानकारी दी है वरना अक्सर देखा जाता है कि सामान्य से अलग लोग अक्सर खुद के बारे में बताने से डरते व झिझकते हैं।

Read Also – लगाया गया मिनी लॉकडाउन, सरकार का बड़ा फैसला, जानें क्या रहेगा बंद और क्या रहेगा खुला

यूट्यूब पर ही एक विडियो के जरिए महिला ने अपने बारे में जानकारी दी है. बैकसन ने अपने फैंस से कहा कि उन्होंने कई साल तक सोंच विचार करने के बाद लोगों को ये बताने की हिम्मत जुटाई कि वो दूसरी लड़कियों की तरह नहीं हैं. उसके शरीर में एक नहीं दो दो प्राइवेट पार्ट हैं. उनकी इस वीडियो पर लोगों के मन में कई तरह के सवाल भी उत्पन्न हुए और उनका कमेंट सेक्शन सवालों से भर गया. किसी ने उनसे सेक्स लाइफ से जुड़े सवाल किए तो किसी ने पीरियड्स को लेकर सवाल पूछे।

Read Also – एक ही दिन में 10 लाख कोरोना मरीज, ओमिक्रॉन की बढ़ी दहशत

खास बात यह है कि महिला ने कुछ लोगों की शंकाएं दूर करते हुए सवालों के जवाब भी दिए। यू ट्यूबर महिला से उनके पीरियड्स को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कि उनके पीरियड सामान्य होते हैं. इसकी वजह है कि उनके पास दो फैलोपियन ट्यूब का होना है. जो एक दूसरे से जुड़े हुए हैं जिससे महीने में एक बार ही पीरियड्स होते हैं।

Read Also – कालीचरण के बाद अब इस संत ने किया महात्मा गांधी के लिए अपमानजनक बात, फिर मचा बवाल

वहीं यू ट्यूब सेंसेशन बैकसन ने एक चार्ट के जरिए बताया कि किस तरह से उसके शरीर में 2 प्राइवेट पार्ट हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह रेयर ऑफ रेयरेस्ट मामला है. वहीं अभी तक केवल दो महिलाओं ने ही इस सच्चाई को स्वीकार करने की हिम्मत दिखाई है।

Related Articles

Back to top button