Video – नन्हे सांप को जन्म देती नागिन का वीडियो हो रहा वायरल, देखर आप भी हो जाओगे हैरान

सांपों की चुनिंदा प्रजातियां ऐसी भी हैं, जो खुद जीवित बच्चे को जन्म देती हैं. आपने इससे पहले सोशल मीडिया पर अंडे से बाहर निकलते सांपों को देखा होगा, लेकिन सोशल मीडिया पर नन्हे सांप (Baby Snake) को जन्म देती नागिन (Serpent) का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक मादा सांप विकसित सांप को जन्म दे रही है. वीडियो में बच्चे को जन्म दे रही मादा सांप का रंग हरा है, जबकि जन्म लेने वाले नन्हे सांप का रंग ब्राउन दिखाई दे रहा है.
इस वीडियो को alexander Verbeek नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- ज्यादातर सांप अंडे देकर प्रजनन करते हैं, लेकिन कुछ प्रजातियां जीवित बच्चों को जन्म देती हैं और विकास के किसी भी स्तर पर अंडे शामिल नहीं होते हैं. सांपों का एक तीसरा समूह अपने शरीर के अंदर बिना छिलके वाले अंडे विकसित करता है, जहां भ्रूण विकसित होते हैं.
वीडियो के बारे में साइंस गर्ल नाम की एक यूजर ने बताया है कि ये एमेरैल्ड ट्री बोआ सांप है, जो दक्षिणी अमेरिका में भारी वर्षा वाले ऊंचे पेड़ों पर पाया जाता है. बच्चे के जन्म के बाद उसकी मां से उसका कोई कनेक्शन नहीं रहता है. इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 7.7K व्यूज मिल चुके हैं और जीवित नन्हे सांप के जन्म लेने के इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान नजर आ रहा है.




