जरा हटके
टीचर से रिपोर्टर ने पूछा जनवरी की स्पेलिंग, जवाब सुन चकरा जाओगे आप

एक बार फिर से सरकारी स्कूलों में तैनात टीचरों का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है, जिन्हें खुद पढ़ना लिखना नहीं आता वो बच्चों को क्या पढाएंगे. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक रिपोर्टर ने टीचर से जनवरी की स्पेलिंग पूछी।
Read Also- मेरे साथ XXX करोगी, जब उर्फी जावेद से यूजर ने पूछा सवाल
पहले तो टीचर टालमटोल करने लगी और बच्चों को पूछने को करने लगी. एक बच्ची नज्वारी की स्पेलिंग गलत बताती है, जिसके बाद टीचर से जबरदस्ती करने पर जनवरी की स्पेलिंग पूछी जाती है तो वह गलत बताती हैं।





