जरा हटके

वर्क फ्रॉम होम में शर्ट टाई में सब्जी काटते तस्वीर हुई वायरल, लोगों का ऐसा रिएक्शन आया सामने

महामारी के चलते ऑफिस का कामकाज, स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई के साथ कई और चीजें ऑनलाइन (Online) हो गईं. चाहे बच्चे हो या बड़े हर किसी की जिंदगी चार दीवारी के भीतर रहकर ऑनलाइन हो गई है. बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस के जरिए पढ़ाई हो रही है तो वहीं अधिकांश कर्मचारी अब भी वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) करने को मजबूर हैं. वर्क फ्रॉम होम या ऑनलाइन मीटिंग (Online Meeting) के दौरान घटी कई शर्मनाक घटनाएं भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर चुकी हैं।

Read Also – शादी में नहीं बजाया पसंद का गाना तो ख़ुद के मंडप में बैठने से दुल्हन ने किया मना

इस बीच एक मजेदार तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Pic) हो रही है. वर्क फ्रॉम होम से जुड़ी एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है. इस तस्वीर को देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि वर्क फ्रॉम होम कहने में जितना आसान लगता है, हकीकत में उतना ही मुश्किल है. तस्वीर को प्रशांत कुमार ने ट्विटर पर शेयर किया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- जब वर्क फ्रॉम होम और वर्क फॉर होम साथ-साथ चलते हैं।

Read Also – बाघ ने मारा भालू पर शिकार की नियत से अचानक झपट्टा, हुवा कुछ ऐसा की भागा दुम दबाकर

तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक शख्स शर्ट और टाई पहनकर ऑफिस के काम के लिए बैठा है. उसने जुगाड़ से लैपटॉप को ऐसे रखा है कि सिर्फ उसका चेहरा उसमें दिख सके. वर्क फ्रॉम होम करते-करते शख्स सब्जी काटकर वर्क फॉर होम करता दिख रहा है. शख्स ऑफिस के काम के साथ-साथ सब्जी काटकर अपने घर के काम में हाथ बंटा रहा है. इस तस्वीर को देखकर कई लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

https://twitter.com/scribe_prashant/status/1428952797211332608?s=20

Related Articles

Back to top button