जरा हटके

शख्स ने अपने हनीमून पर दोस्तो को चलने दिया निमंत्रण पत्नी हुई आगबबूला, फिर हुवा ये

हाल ही में एक ऐसा मामला आया जहां एक दूल्हे ने अपने दोस्तों से वादा किया कि वह उन सबको भी अपने हनीमून पर ले चलेगा। इसके बाद जब यह बात दुल्हन को पता चली तो कुछ ऐसा हुआ जिसका अंदाजा दूल्हे को नहीं रहा होगा। दरअसल, इस पूरे मामले की कहानी सोशल मीडिया स्पेस पर उस महिला ने खुद बताई है।

‘डेली स्टार’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह सब तब हुआ जब उसकी शादी को जब कुछ समय बचा हुआ था और दूल्हा अपने दोस्तों से बोला कि हनीमून की प्लानिंग उन लोगों को करना है, इसके लिए वह अपने दोस्तों को भी वहां ले चलेगा। इसके बाद जब शादी के बाद हनीमून पर जाने का समय आया तो उसने अपने दोस्तों को भी साथ चलने का न्योता दे दिया। हद तो तब हो गई जब दूल्हे के दोस्त उसके साथ हनीमून पर जाने के लिए तैयार हो गए।

दूल्हा भी अपने दोस्तों की इस इच्छा को नजरअंदाज नहीं कर सका और उसने अपने हनीमून पर उनको भी आने की हामी भर दी। लेकिन उसकी यही हामी तब उसके लिए मुसीबत बन गई, जब उसने इस बारे में अपनी दुल्हन को बताया। दुल्हन को जैसे ही इस बात का पता चला तो वह भड़क गई। उसने तत्काल दूल्हे को फटकारा और उसके दोस्तों को भी जमकर फटकार लगाई।

बस दोस्तों की इस बात को शख्स ने दिल से लगा लिया और उन्हें भी साथ चलने का न्योता (Groom Invited Friends on Honeymoon trip) दे डाला. बाद में जब उसने अपनी मंगेतर को ये बात बताई तो वो आगबबूला (Bride Angry after groom invited friends on honeymoon) हो गई. उसने नाराजगी जाहिर करते हुए अपने होने वाले पति को बेवकूफ तक कह दिया. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक शख्स ने उसे काफी समझाने की कोशिश की. ये भी कहा कि वो अपनी दोस्तों को भी साथ लेकर चले और ये ट्रिप यादगार बन जाएगी मगर महिला ने उसकी बात नहीं सुनी.

शख्स ने इस बात को रेडिट पर ये सोचकर शेयर किया कि लोग उसे सलाह देंगे कि वो मंगेतर को कैसे मनाए मगर लोगों ने उसे ही ट्रोल करना शुरू कर दिया. अधिकतर लोगों ने उसे मूर्ख बताया.

एक शख्स ने कहा कि हनीमून और बॉयज ट्रिप में फर्क होता है. जबकि कई लोगों ने तो ये भी कहा कि बिना मंगेतर से चर्चा किए हनीमून जैसी ट्रिप पर शख्स दोस्तों को ले चलने के लिए कैसे तैयार हो सकता है. एक अन्य शख्स ने कहा कि हनीमून पार्टनर को जानने के लिए होता है ना की दोस्तों के साथ मस्ती करने के लिए.

Related Articles

Back to top button