जरा हटके

खतरनाक किंग कोबरा को शख्स ने पिलाया ग्लास से पानी, वीडियो देख भौचक्के हो जाओगे आप, डर से निकल आएगी चीख

किंग कोबरा को सबसे जहरीले सांपों में से एक माना जाता है. किंग कोबरा अगर किसी को काट ले तो पल भर में उसकी मौत हो सकती है. ऐसे में अगर किसी का किंग कोबरा से सामना हो जाए, तो जाहिर सी बात है कि अपनी जान बचाने के लिए कोई भी इंसान यहां से वहां भागने लगे. इस बीच ब्लैक किंग कोबरा (Black King Cobra) का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ब्लैक नेक स्पिटिंग किंग कोबरा (Black Neck Spitting King Cobra) को ग्लास से पानी पिलाते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखकर लोगों के होश ही उड़ गए हैं।

Read Also – जब एक किंग कोबरा ने निगल लिया दूसरे किंग कोबरा को, फोटो हो रही जमकर वायरल

हैरान करने वाले वीडियो को royal_pythons_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- ये बड़ा अदभुत नजारा है. प्यासा ब्लैक स्पिटिंग कोबरा ग्लास से पानी पी रहा है. छह दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 118,048 व्यूज मिल चुके हैं।

वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- कौन जानता था कि सांपों को पानी पीते देखना एक सुकून वाली बात हो सकती है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- पानी पीते हुए यह जहरीला सांप कितना शांत और सुंदर लग रहा है.

Video – https://www.instagram.com/tv/CWTGfNElwJo/?utm_source=ig_web_copy_link

कई लोगों ने इसे शख्स का पागलपन भी करार दिया है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स हाथ में दस्ताने पहनकर पानी से भरा ग्लास किंग कोबरा के मुंह के पास लाता है. ब्लैक कोबरा को देखकर लग रहा है कि उसे जोरों से प्यास लगी है, तभी तो वो भी शांति से ग्लास से पानी पीने लगता है।

Read Also – ये हैं देश के सबसे जहरीले सांप, इनके काटने से पल भर में हो जाती है मौत, किंग कोबरा भी शामिल

हालांकि पानी पीते समय सांप ने शख्स पर हमला नहीं किया और लगता है कि शख्स को भी किंग कोबरा से किसी तरह का कोई डर नहीं लग रहा है. वीडियो में नजर आ रहा ब्लैक नेक स्पिटिंग कोबरा अगर फुफकार भी मार दे तो इसका जहर पल भर में किसी के लिए भी घातक साबित हो सकता है.

Related Articles

Back to top button