जरा हटके
पालतु कुत्ते का शिकार करने घर में घुस आया तेंदुआ, घूमता रहा इस कमरे से उस कमरे |

महाराष्ट्र के सातारा में एक घर में पालतु कुत्ते का शिकार करने तेंदुआ घर में घुस गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसको देख घरवालों की सांसे अटक गई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक तेंदुएं को घर में घुसने के बाद परिवार के लोगों ने उसे घर में ही बंद कर दिया. जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग के टीम को दी गई. मौके पर पहुंची टीम ने तेंदुएं को पकड़ने के बाद जंगल में छोड़ा. बताया जा रहा है कि करीब चार घंटे तक तेंदुआ घर में ही बंद रहा और एक कमरे से दूसरे कमरे में घूमता रहा।





