बाइक पर स्टंट कर रही थी सडकों पर लड़की, पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक की आ गई नानी याद

देहरादून में एक लड़की द्वारा बाइक पर स्टंट किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले में पुलिस ने भी एक्शन लिया है और युवती की बाइक को सीज कर दिया गया है।
Read Also – माता पिता ने अपनी जीवित बेटी का रखा मत्यु भोज, शोक पत्र छपवाकर पुरे गांव को किया आमंत्रित, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप
वायरल वीडियो में लड़की चलती बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रही है. वह बाइक का हैंडल छोड़कर चला रही है. देहरादून पुलिस ने वाहन को MV Act में सीज कर युवती का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने के लिए RTO को रिपोर्ट भेज दिया है. युवती ने अपने काम के लिए माफी मांगी व अन्य से भी ऐसा न करने की अपील की है।
देहरादून में युवती द्वारा बाइक स्टंट के वीडियो का संज्ञान लेते हुए @DehradunPolice ने वाहन को MV Act में सीज कर युवती का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन हेतु भेजा गया। युवती ने अपने कृत्य के लिए माफी मांगी व अन्य से भी ऐसा न करने की अपील की।#UttarakhandPolice#FollowTrafficRules pic.twitter.com/quIhqOoBU2
— उत्तराखण्ड पुलिस – Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) June 10, 2023