जरा हटके

इस फेमस गाने पर बच्ची बना रही थी वीडियो.. तभी आखिर क्यों मम्मी ने लगाया तमाचा? विडियो हुआ वायरल…

इंटरेस्टिंग लोगों के लिए इंटरनेट( Internet) एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है. यहां हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल (Viral video) होता ही रहता है. जिसे देख लोग लोटपोट होकर हंसने (Funny Video) लगते हैं. अभी हाल ही में एक वीडियो बहुत फनी तरीके से वायरल हो रहा है. मेरा दावा है कि इस वीडियो को देखने के बाद आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. ये वीडियो टीनेज के लिए एक सबक भी है. हम कुछ और बोले उससे पहले आप ये वीडियो देख लीजिए।

वीडियो देखने के बाद आपको समझ में आ गया होगा कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं. इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक बच्ची मोबाइल पर एक गाने के साथ वीडियो बना रही थी. वीडियो में जो गाना गाया जा रहा था, वो बहुत ही प्रसिद्ध है. बच्ची इतरा कर गा रही थी ‘काट के कलेजा दिखा देंगे (Kaat Ke Kaleja Dikha Denge)’, तभी मां आती है और एक तमाचा मुंह में जड़ देती है. फिर क्या… बच्ची रोने लगती है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने हंसते हुए कमेंट किया है- मम्मी आ गई क्या?

@rishav_sharma1 नाम के ट्विटर यूज़र ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. करीब 503 लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है, वहीं कई यूज़र्स ने फनी मीम्स के साथ कमेंट भी किया है. एक यूज़र ने कहा कि ऐसा वीडियो मैंने पहले कभी नहीं देखा, वहीं दूसरे यूज़र ने कहा कि इस वीडियो में एक और बच्ची है, उसे भी पीटना चाहिए था.

Related Articles

Back to top button