स्वास्थ्य मंत्रालय भारत शासन नई दिल्ली से आई टीम ने किया कोविड-19 हॉस्पिटल का निरीक्षण, कोविड-19 हॉस्पिटल में उपलब्ध व्यवस्था की प्रशंसा की आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाने के लिए कहा
महेंद्र शर्मा बंटी – राजनांदगांव 9 सितम्बर को स्वास्थ्य मंत्रालय भारत शासन से आई टीम के डिप्टी डायरेक्टर एनसीडीपी नई दिल्ली के डॉ. अनुभव श्रीवास्तव, आईसीएमआर नई दिल्ली के डॉ. अभिनव, सफदरजंग हॉस्पिटल नई दिल्ली की प्रोफेसर डॉ. गीता यादव एवं स्वास्थ्य संचालनालय रायपुर के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. नेतराम बेक ने आज पेण्ड्री स्थित कोविड-19 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रभारी डीन डॉ. अतुल देशकर उपस्थित थे।

डॉ. अजय कोसम ने टीम को जानकारी देते हुए बताया कि मरीजों का एंटीजन टेस्ट में निगेटिव रिपोर्ट आने पर भी लक्षण होने की स्थिति में आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इलाज के लिए आईसीएमआर के स्टेण्डर्ड प्रोटोकॉल का अनुकरण किया जा रहा है। दिल्ली से आई टीम ने कोविड-19 हॉस्पिटल में उपलब्ध व्यवस्था की प्रशंसा की और संतोष जाहिर किया। टीम ने वायरल रिसर्च एण्ड डायग्नोस्टिक लेब्रोटरी का निरीक्षण किया और कोविड-19 सैम्पल टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कहा।

विभागाध्यक्ष वायरोलॉजी लैब डॉ. विजय अंबादे ने बताया कि अभी प्रतिदिन 450 सैम्पल का परीक्षण किया जा रहा है। लैब टेक्नीशियन की संख्या बढ़ जाने पर 800 तक सैम्पल टेस्टिंग किया जा सकता है। टीम ने हॉस्पिटल में स्टॉफ के बारे में जानकारी ली। डॉक्टर ने जानकारी दी कि स्वीपर की कमी होती है, जिसके लिए स्टॉफ बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. प्रदीप बेक, डीपीएम गिरीश कुर्रे, अरविंद चौधरी एवं अन्य डॉक्टर उपस्थित थे।





