सोशल मीडिया पर वायरल हो रही, हाथी और बत्तखों के कुछ मजेदार हरकतें, जानें क्या है खास

सोशल मीडिया पर जानवरों की दुनिया के कई मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो तो इतने अनोखे होते हैं, जिन्हें देख कोई भी शख्स मुस्कुराने लगेगा. इस बीच नन्हे हाथी का क्यूटनेस से भरा वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा प्यारा हाथी बत्तखों (Ducks) के मजे से साथ खेल रहा है, लेकिन खेलते-खेलते वो फिसल जाता है और धड़ाम से जमीन पर गिर जाता है. इस वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.इस वीडियो को भारतीय आईएफएस सुशांता नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है.
इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि यह जीवन की छोटी चीजें हैं. वायरल हो रहे वीडियों में देखा जा सकता है कि एक छोटा हाथी बत्तखों के साथ खेल रहा है. छोटा हाथी दौड़-दौड़ कर बत्तखों को वहां से भगाने की कोशिश कर रहा हैं, लेकिन तभी उसका पैर फिसल जाता है और वो लड़खड़ा कर जमीन पर गिर जाता है.हालांकि वो एकदम से जमीन से उठकर खड़ा भी हो जाता है और भागकर फौरन अपनी मां के पास पहुंचता है, जो पास में खड़ी होकर अपने बच्चे को खेलते हुए देख रही थी. सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो शेयर किया गया वैसे ही लोगों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करानी शुरू कर दी. एक यूजर ने लिखा है इंसान हो या फिर जानवर बचपन की मस्ती सबकी मजेदार होती है.




