भारत में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है। देश में रोज एक हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं लेकिन 4 से 7 दिन में भी दोगुने नहीं हो रहे हैं। 9 दिनों से कोरोना वायरस के मामले दोगुने नहीं हुए हैं।
आपको बता दें कि भारत में पहली बार 13 अप्रैल को एक हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए थे और 24 घंटे के अंदर 1243 मामले दर्ज किए गए। इसके बाद 22 अप्रैल को संक्रमितों की संख्या 1290 दर्ज की गई है। 13 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच अधिकतम मामले 19 अप्रैल को 1580 दर्ज किए गए थे।
लिहाजा देशभर में औसतन 7 दिनों में दोगुने होने वाले मामलों की रफ्तार थोड़ी कम हो गई है। 9 दिन बाद भी मामले दो हजार को पार नहीं कर पाए हैं। अब देशभर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21472 पहुंच गई है। इनमें से 16408 मरीजों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है। जबकि 4382 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। कोरोना से देशभर में 682 लोगों की जान जा चुकी है।




