मध्यप्रदेश

बड़ा सड़क हादसा, बारात जा रही ट्रक नदी में गिरी, दर्जन भर लोगों की मौत कई घायल


मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)के दतिया (Datia accident) में एक बड़ा हादसा हो गया है. बता दें कि यहां पर में डीसीएम पलटने से 1 दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो की खबर सामने आ रही है. जबकि हादसे में 3 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।



बताया जा रहा है कि कि लोग ग्वालियर ( gwalior accident) के बिलहेटी गांव से टीकमगढ़ से जतारा लड़की को लेकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि मरने वाले लोग ग्वालियर के बिलहेटी गांव से टीकमगढ़ से जतारा लड़की को लेकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान दतिया के बुहारा गांव के पास निर्माणाधीन पुल के पास गाड़ी पलट गई जिसकी वजह से लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे में 3 दर्जन लोग घायल हैं. गाड़ी कैसे पलटी अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मृतक और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। इस मामले में जांच पड़ताल जारी है।

दतिया एसडीएम ऋषि कुमार सिंघई ने बताया कि इस घटना में पांच लोगों की मौत हुई है। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी हैं।



Related Articles

Back to top button