जरा हटके

Social media: शादी में उतावला हुआ दूल्हा, वरमाला के दौरान किया कुछ ऐसा, जिसे देख आपको भी आएगा मजा

शादियों का सीजन शुरू हो चुका है, इस बीच शादियों में कुछ ऐसी चीजें भी होती है जिसे देखकर लोगो का मन मोहित हो जाता है, तो कभी कभी कुछ ऐसा भी हो जाता है, जिसे देख लोग अपनी हसी नहीं रोक पाते। ऐसा ही एक दूल्हे से जुड़ा वीडियो सामने आया है, जो वरमाला सेरमनी से जुड़ा हुआ है. इसमें वो इतना उतावला नजर आ रहा है जिसे देख हर कोई अचंभे में है. दूल्हे ने अंत में जो किया वो देखने लायक है. शादी का यह वीडियो खूब ध्यान खींच रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह दूल्हा पहले से ही अपने परिजनों संग स्टेज पर मौजूद है. मालूम होता है जयमाला सेरमनी के लिए दु्ल्हन के आने का इंतजार किया जा रहा है.कुछ ही देर में दुल्हन भी अपने बहनों और सहेलियों के साथ स्टेज पर आ जाती है. दूल्हा तुरंत उठता है और हाथों में जयमाला लिए उसके पास पहुंच जाता है. दुल्हन को जयमाला पहनाते ही उसने जोर-जोर से तालियां पीटनी शुरू कर दी. जितनी तालियां मेहमानों ने बजाई होगी उससे ज्यादा तो दूल्हे ने ही बजाना शुरू कर दिया।

देखें वीडियो

https://www.instagram.com/reel/C48MneLNGr2/?utm_source=ig_web_copy_link

तालियां बजाने के बाद दूल्हा पीछे खड़े लोगों से उतावले पन में गले मिल रहा है. इतना ही नहीं वो दुल्हन को अकेला छोड़कर स्टेज पर बैठ जाता है. दूल्हा इस फंक्शन के दौरान अलग ही उतावले पन में नजर आ रहा है. इस वीडियो को kucch_bikhre_ahsaas and 2 others नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है. अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.

Related Articles

Back to top button