जरा हटके

Social media: मजे से सो रहा था हाथी का बच्चा, जगाने की कोशिश में लगी मां, किया कुछ ऐसा कि वीडियो हो गया वायरल

हाथी बहुत समझदार होते हैं इसके साथ भी वह बहुत ही शरारती भी होते हैं। गुस्से के मामले में भी वह दूसरे जानवरों से अलग होते हैं। जब उन्हें गुस्सा आता है तो वह हर चीज को तोड़ देते हैं कई बार तो वह इंसानों पर भी हमला कर देते हैं।

हाथी के बच्चे भी अपने मां-बाप की तरह ही बहुत शरारत ही होते हैं उन्हें मस्ती करना और खाना पीना बहुत अच्छा होता है। उन्हें जहां भी गन्ना या केले नजर आ जाते हैं वह उनपर टूट पड़ते हैं साथ ही पानी को देखकर वह पागलों जैसी हरकत करने लगते हैं। क्योंकि वह पानी में जमकर मस्ती करते हैं और थककर चूर-चूर हो जाते हैं।

सोशल मीडिया में ऐसा ही वीडियो सामने आया है कि जिसमें हाथी का एक बच्चा खेल-खेल कर इतना थक गया कि गहरी नींद में सो गया। हाथी के बच्चे को इतनी तेज नींद आई कि जब उसकी मां उसे जगाने के लिए पहुंच तो बच्चा जागा नहीं। बच्चे को जमीन पर पड़ा देख मां परेशान हो गई और वह पार्क में इधर-उधर घूमने लगी। बच्चे को सोता देख हथिनी परेशान हो गई और उसे ऐसा लगा कि उसके बच्चे को कुछ हो गया है। इसलिए वह बहुत परेशान होने लगी।

देखें वीडियो

पार्क के गार्डों को जब इस बारे में पता चला तो वह हथिनी की मदद करने के लिए पहुंच गए। हथिनी की मदद के लिए पार्क के दो गार्ड आ गए और उन्होंने बच्चे को जगाना शुरु किया। एक गार्ड सोते हुए बच्चे के पास पहुंचा और उसने बच्चे को जगाने के लिए उसे अपने हाथों से गुदगुदी करना शुरु कर दिया। जैसे ही गार्ड ने बच्चे को गुदगुदाया बच्चा उठकर बैठ गया और दौड़कर अपनी मां के पास पहुंच गया।

इस वीडियो को पोस्ट करते कैप्शन में ने लिखा है कि हाथी के बच्चे प्यारे होते हैं, खेलने के बाद, कभी-कभी इतनी गहरी नींद आती है कि उसकी मां उसे जगा नहीं पाती, लेकिन गार्ड हमेशा मदद के लिए मौजूद रहते हैं। यूजर्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

Related Articles

Back to top button