जरा हटके

Social media: लोगों पर पत्थर फेंक रहा था चिपैंजी का शरारती बच्चा, मां ने कर दी पिटाई, देखिए मजेदार विडियो…

सोशल मीडिया के इस दौर में जंगल के विभिन्न जानवरों से जुड़े वीडियो आए दिन देखने को मिलते रहते हैं. कभी शिकार से जुड़े वीडियो हैरत में डाल देते हैं तो कभी जानवरों से परिवार से जुड़े वीडियो हमारा दिल जीत लेते हैं|

जिस तरह से इंसान अपने बच्चों को मैनर्स सिखाते हैं और गलतियां होने पर उन्हें डांटतें है, उसी तरह से जानवर भी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देते हैं और भविष्य के लिए तैयार करते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर चिंपैंजी (Chimpanzee) फैमिली से जुड़ा एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें नन्हा चिंपैंजी (Baby Chimpanzee) लोगों पर पत्थर फेंकता है. उसकी इस शरारत से उसकी मां को गुस्सा आ जाता है और वो नन्हे शरारती चिंपैंजी को पीटकर उसे सबक सिखाती है.

नन्हे चिंपैंजी को सबक सिखाती मां चिंपैंजी का यह वीडियो देखकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट होने पर मजबूर हो रहे हैं, जिसे @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- लोगों पर पत्थर फेंकने पर मामा चिंपैंजी ने अपने बच्चे को पीटा. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 11.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं |

वीडियो देखे …

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चिंपैंजी फैमिली एक साथ दिखाई दे रही है. इस परिवार का एक नन्हा चिंपैंजी आगंतुकों पर पत्थर फेंकने लगता है. उसकी इस हरकत को देखकर बेबी चिंपैंजी की मां को गुस्सा आ जाता है और वो वहां पास में पड़ी एक छड़ी जैसी चीज उठाकर उसे पीटने लगती है. अपनी मां से मार पड़ते ही नन्हा चिंपैंजी बचने के लिए यहां-वहां भागने लगता है.

Related Articles

Back to top button