जरा हटके

Social media: खाना खाने गोदाम तक पहुंचे गजराज, अपने तरीके से किया भूख का इलाज…

कभी हाथी अपने मालिक पर प्यार लुटाता नजर आता है तो कभी अफरा-तफरी मचाता दिखता है. मगर अभी जो नजारा सामने आया है वो इन सबसे अलग है. हाथी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें हाथी खाने के लिए गोदान तक पहुंच गया और फिर अपने तरीके से भूख मिटाने लगा.

https://www.instagram.com/p/C5Q3YOsyswr/?utm_source=ig_web_copy_link

वायरल वीडियो को देख मालूम चलता है कि हाथी को भूख लगी है लेकिन जंगल में उसे लाख ढूंढने पर भी खाना नहीं मिला. अंत में हाथी उस जगह पहुंच गया जहां अनाज स्टोर करके रखा जाता है. हम बात कर रहे गोदाम की. अब हाथी को ये कैसे पता चला कि गोदान में उसके खाने की चीजें हैं ये बड़ा सवाल है. आप देखेंगे कि हाथी अपनी लक्ष्य की ओर एकाग्र होकर सीधा गोदाम तक जाता है और फिर शटर को उखाड़ फेंकता है. अपने सूंड की मदद से वो अनाज की एक बोरी को खींचता है और फिर उसे खाना शुरू कर देता है.

इस दौरान लोगों ने हाथी का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिस तरह से हाथी ने अपनी भूख मिटाई उसके बारे में कई कल्पना भी नहीं कर सकता है. इस वीडियो को 69.flix नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है. एक यूजर ने कॉमेंट बॉक्स में उन लोगों पर निशाना साधा है जो हाथी को देख मौके पर बवाल मचा रहे थे. वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो को हजारों की संख्या में लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं.

Related Articles

Back to top button