Social media: भैंसे की सवारी करता दिखा लड़का, स्पीड इतनी कि, गाड़ियों को भी छोड़ दिया, देखें वीडियो…

सोशल मीडिया की दुनिया में कुछ भी संभव है. आजतक आपने लोगों को घोड़े पर सवारी करते देखा होगा. मगर इस बार एक लड़का भैंसे पर चढ़ गया और सवारी करने लगा. ये मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक लड़का भैंसे के ऊपर चढ़कर उसकी सवारी कर रहा है. सड़क से निकलते लोग इस घटना को अपने कैमरे में कैद करते हुए नजर आ रहे हैं. आप देखेंगे कि उसने देखते ही देखते किस तरह फर्राटा भरने शुरू कर दिया. इन मजेदार नजारे पर नेटिजन्स भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
वीडियो में लड़के ने सबसे पहले भैंसे की लगाम संभाली और फिर उछलकर उसके ऊपर बैठ गया. लड़का भैंसे के ऊपर इस तरह से सवारी कर रहा था, जैसे कोई घुड़सवार घोड़े की सवारी करता हो. भैंसे ने भी आस-पास निकल रही सभी गाड़ियों को पछाड़ दिया. लड़का जिस तरह से भैंसे की सवारी कर रहा था, उससे ये साफ पता चलता है कि उसको घुड़सवारी भी आती होगी. भैंसे की स्पीड और लड़के का बैलेंस देखकर लोग हैरान रह गए. इसीलिए आस-पास से निकलते लोग इस घटना की वीडियो बनाने लगे.
देखें वीडियो..
यह वीडियो एक्स पर पोस्ट की गई. इस वीडियो को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि अभी तक इस पर लाखों व्यूज आ चुके हैं. साथ ही हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है. ये वीडियो The_happycurves के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने इस पर लिखा है, ‘भारत बिगनर्स के लिए नहीं है.’ दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘ऐसा दृश्य पहले कभी नहीं देखा था.’