शादी में पहुंचा पुराना आशिक, जबरन प्रेमिका के मांग में भरा सिंदूर, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

नई दिल्ली। जंग और मोहब्बत में सब जायज है. इस बात को साबित करता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक आशिक ने अपनी प्रेमिका की शादी में पहुंच कर उसकी मांग में जबरन सिंदूर भर दिया.
जिसके बाद शादी समारोह में खलबली मच गई. वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है और लोग इस पर अपने विचारों को लेकर बंट गए हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है ये मजेदार घटना.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा दुल्हन स्टेज पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. जब दूल्हा अपनी दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने लगता है तभी वहां एक शख्स आ ¹ है और दूल्हे को धक्का देकर साइड कर देता है. इसके बाद वो अपनी जेब से सिंदूर निकालता है और दुल्हन की मांग में जबरन उसे भरना शुरू कर देता है. ये सब देखकर लोग हैरान रह जाते हैं और दुल्हन रोने लगती है. लोग इस शख्स को दुल्हन का पुराना आशिक बता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि ये सब रील बनाने के लिए किया गया है.
देखें वीडियो-
https://www.instagram.com/reel/C4m0GvWqEfq/?igsh=MW5pdGtndDZlZGFjNQ==
वीडियो को कृष्णा ठाकरे नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक करीब 6 मिलियन लोगों द्वारा देखा जा चुका है, तो वहीं 44 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा वीडियो को लाइक किया गया है. लोग इस पर कमेंट्स भी करते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….भाई की हिम्मत की दाद देनी होगी. एक और यूजर ने लिखा…यही होता है सच्चा प्यार. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…भाई ने लाठी खाने के डर से हेलमेट पहना हुआ है.