Nag Panchami: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा बेहद ही खास वीडियो, नाग को घेर बर्थडे मनाते दिखे लोग
नाग पंचमी पर लोग सांपों की पूजा करते हैं. इतना ही नहीं, इस दिन भगवान शंकर की मंदिर में जाकर शिवलिंग पर दूध चढ़ाते हैं. साथ ही अगर सांप दिखते हैं तो उसे दूध पिलाने की परंपरा है. हालांकि, नाग पंचमी पर कुछ ऐसे भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. जी हां, नाग पंचमी के मौके पर कुछ लड़कों को अचानक सड़क पर सांप दिख जाता है तो वे सभी उसे घेरकर हैप्पी बर्थडे टू यू गाने लगते हैं.
नाग पंचमी पर यूं मनाया गया बर्थडे
इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि नाग पंचमी के मौके पर एक सांप किसी खेत से अचानक निकलकर सड़क पर आ जाता है. सांप इस दौरान फन फैलाकर बैठ जाता है. वहां मौजूद कुछ लोग उस सांप को घेर लेते हैं और फिर ‘हैप्पी बर्थडे टू यू नागू भाई’ कहकर गाने लग जाते हैं. यह मजेदार वीडियो लोगों को खूब पसंद आया. नाग पंचमी के मौके पर इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है.




