तेंदुए ने काट दिया ऐसा बवाल कि पुलिसकर्मियों को मारे पंजे, viral हुवा वीडियो – cgtop36.com

एक वीडियो इन दिनों धमाल मचा रहा है, जिसमें एक तेंदुए ने ऐसा बवाल काटा जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। यकीन मानिए इस वीडियो को देखने के बाद आपके हाथ-पैर भी फूलने लगेंगे। हो सकता है इससे पहले आपने इस तरह का वीडियो देखा भी ना हो।
बहरामपुर के खेतों में एक किसान ने सुबह-सुबह तेंदुआ देखा. दो थानों की पुलिस रातभर पकड़ने के लिए मशक्कत करती रही. वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची, तब जाकर तेंदुआ पकड़ में आया. हरियाणा के पानीपत जिले के बापौली के गांव बहरामपुर के खेतों में तेंदुए ने शनिवार को उत्पात मचाया. ग्रामीणों की शिकायत पर पकड़ने पहुंचे एसएचओ जगजीत सिंह को तेंदुआ ने हमला कर घायल कर दिया. एसएचओ पर हमले के बाद लोगों का शोर सुनकर तेंदुआ भाग खड़ा हुआ. तब जाकर एसएचओ की जान बची. हालांकि पुलिस और वन विभाग की टीम ने देर रात उसे पकड़ लिया.
Tough day at work for people from police and forest dept.. A couple of them suffered injuries..Salute to their bravery and courage..In the end, everyone is safe..Including the leopard.. pic.twitter.com/wbP9UqBOsF
— Shashank Kumar Sawan (@shashanksawan) May 8, 2022
तेंदुआ बिल्कुल किसान के सामने आकर खड़ा हो गया था. वह उसे देखकर गांव की ओर भागा और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही बापौली थाना प्रभारी जगजीत सिंह और सनौली थाना प्रभारी बलबीर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने खेतों के चारों ओर जाल लगाया. तेंदुए के मिलने की सूचना पर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस अधिकारियों ने इसकी सूचना एसपी शशांक कुमार सावन को दी. तेंदुए को पकड़ने के चक्कर में एसएचओ जगजीत सिंह घायल हो गए. वन विभाग की टीम ने तेंदुए को बेहोश कर पकड़ लिया और उसे साथ ले गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.





